Farmer registry (किसान कार्ड)

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ होंगे। इससे पीएम किसान योजना की किस्तें सही समय पर और बिना किसी परेशानी के मिल सकेंगी। किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, कृषि लोन और फसल बीमा जैसे लाभ भी आसानी से मिल सकेंगे। किसानों को हर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज एक ही कार्ड में मिल जाएंगे, जिससे उन्हें बार-बार दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया के माध्यम से किसानों के हित में सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री लिंक https://mpfr.agristack.gov.in/farmer-registry-mp/ फार्मर रजिस्ट्री एप्लीकेशन लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.agristack.mp.amnex.farmerregistry